गिरफ्तार

जनपद मेरठ: थाना परीक्षितगढ पुलिस ने वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मेरठ। थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परीक्षितगढ मेरठ के अथक प्रयास से पुलिस चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 236/22 धारा 420/467/468/471/414/413 भादवि के वांछित अभियुक्त फुरकान पुत्र हाजी नईम गल्ला निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना परीक्षितगढ पर विधिक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1. फुरकान पुत्र हाजी नईम गल्ला निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार जिला मेरठ।

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0स0 43/15 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ।
2. मु0अ0स0 44/15 धारा 414 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ ।
3. मु0अ0स0 46/15 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ।
4. मु0अ0स0 97/15 धारा 414/420/467/468/471 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ।
5. मु0अ0स0 218/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सदर बाजार मेरठ ।
6. मु0अ0स0 265/21 धारा 414 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ ।
7. मु0अ0स0 300/21 धार 406/427/448 भादवि व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना सदर बाजार मेरठ।
8. मु0अ0स076/22 धारा 411/414 भादवि थाना लालकुर्ती मेरठ ।
9. मु0अ0स0 236/22 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि थाना परीक्षितगढ मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. थानाध्यक्ष श्री पंकज कुमार सिंह थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
3. है0का0 902 सुनील कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ।
4. है0का0 1838 कुर्बान चौहान थाना परीक्षितगढ मेरठ।
5. का02832 अजय कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here