– पांच बार ट्रांजिक्शन कर उड़ाए पैसे – पीड़िता ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। जैसे-जैसे तकनीकी सुविधाएं बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे साइबर क्राइम की घटनाओं में भी इजाफा होता जा रहा है। एक महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने पांच बार में करीब एक लाख रूपये निकाल लिये। पीड़ित महिला ने एसएसपी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है।
मामला मवाना कस्बे के फलावदा थाना क्षेत्र का है। गुरूवार को गांव नंगला काटर की रहने वाली महिला अरूणा देवी पत्नी प्रमोद कुमार एसएसपी कार्यालय पर मदद की गुहार लागने पहुंची। महिला ने बताया कि उसका फलावदा स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा में खाता है। बुधवार सुबह करीब 11.40 पर उसके खाते से किसी ने पांच बार ट्रांजिक्शन के जरिए एक लाख रूपये निकाल लिये।
पीड़िता का कहना है कि उसे मामले का तब पता चला जब उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर पैसे निकाले जाने के मैसेज आए। शातिर साइबर अपराधियों ने महज कुछ मिनटों में ही खाते से रकम निकाल ली। पहला मैसेज आने के बाद महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही उसके खाते से सारा पैसा निकाला जा चुका था।
पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि वह एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुख रखती है और उसकी आर्थिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है।