मेरठ। साइबर ठगो ने एक युवक से 30 हजार डॉलर दान देने का झांसा देकर करीब आठ लाख रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार युवक ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
साबुन गोदाम के रहने वाले अंकित गोयल के अनुसार उसके पास एलीना बेन नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। एलीना बेन ने बच्चों के लिए 30 हजार डॉलर दान देने और कुछ सामान भेजने की बात कही थी। जिस पर उन्होंने सहमति जता दी। 6 फरवरी के उनके पास फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी अंकिता शर्मा बताया। कहा कि बॉम्बे एयरपोर्ट पर आपका पार्सल आया है। जिस पर 26,500 रुपये पेनल्टी एक बैंक खाते में डालने के लिए कहा।
उन्होंने बैंक खाते में रुपये डाल दिए। इसके कई बार झांसा देकर उनसे विभिन्न बैंक खातों में 7.65 लाख से ज्यादा रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। इसके बाद भी आरोपी पैसों की मांग कर रहे हैं।