• पीड़ित का आरोप थाना पुलिस ने नही की कार्यवाही,
  • आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित।

शारदा रिपोर्टर 

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित थाने के चक्कर काटकर थक चुका है, पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस ने मामले में कार्यवाही नहीं की। इसी को लेकर पीड़ित ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांव नगला तहसील के रहने वाले हेमपाल पुत्र रमेश चंद्र ने बताया कि 23 अप्रैल को वह कंकरखेड़ा स्थित एटीएम मशीन पर रुपए निकालने गया था इसी दौरान उसे एटीएम मशीन के अंदर चार युवक मिले और मशीन में खराबी बताते हुए उसका एटीएम लेकर एटीएम बदल दिया।

पीड़ित कर आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी करते हुए एक लाख 25 हजार 733 रुपए निकल लिए। पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत उसने थाना पुलिस से की। लेकिन, पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की। इसी के चलते पीड़ित शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here