शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सीडीए (कंट्रोलर आॅफ डिफेंस एकाउंट्स) मे आडिटरी अंकित पंवार की मौत को लेकर परिजनों में भी असमंजस की स्थिति है। इसके साथ ही यह भी रहस्य बना है कि मृतक हॉस्टल से 15 किलोमीटर दूर कंकरखेड़ा बाईपास पर कैसे पहुंचा। यह राज अभी तक खुल नहीं पाया है। मोबाइल की सीडीआर में उनकी आखिरी लोकेशन शाम छह बजे हॉस्टल में ही मिली है। इसके बाद मोबाइल से कोई कॉल नहीं की गई। तलाशी के दौरान अंकित का पर्स हॉस्टल के कमरे में ही मिल गया है। इसमें एक गांजे की पुड़िया भी मिली है। अंकित रात साढ़े नौ बजे बेगमपुल के पास एक सीसीटीवी में अकेले जाता दिखाई दे रहा हैं।
लालकुर्ती स्थित सीडीए कार्यालय में 8 से 19 जनवरी तक देशभर के 40 अफसरों की सीनियर आॅडिटर के लिए ट्रेनिंग हो रही है। मूल रूप से शामली के एलम गांव एवं वर्तमान में देहरादून के सुभाषनगर में रहने वाले आॅडिटर अंकित पंवार भी ट्रेनिंग में भाग लेने मेरठ पहुंचा था। वह यहां पर सीडीए के हॉस्टल में ही रहकर ट्रेनिग्ां कर रहे थे। रविवार सुबह उनका शव हॉस्टल से लगभग 15 किमी दूर कंकरखेड़ा के द-कलाम रेस्टोरेंट के सामने बाग के पास पड़ा मिला था। अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं आने के कारण विसरा प्रजव किया गया है। अंकित की मौत हार्टअटैक से होने की आशंका जताई गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि किसी की समझ में ये नहीं आ रहा है कि अंकित इतनी दूर कैसे गया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि रात को नौ बजे वे अपने बैचमेट रमन के साथ था। कुछ देर बाद वह साथी से कहकर गए थे कि कुछ सामान लेने जा रहा है। इसके बाद रात को साढ़े नौ बजे वे सीसीटीवी में बेगमपुल पर अकेले जाता नजर आया, इसके बाद से उसकी कोई लोकेशन नहीं मिली। दूसरी ओर मृतक अंकित का मोबाइल भी गायब है। ऐसे में वह कहीं गिरा है या किसी ने निकाल लिया इसके बारे में जानकारी नहीं हो पाई है। जबकि अंकित के चाचा सुशील पंवार का कहना है कि है कि वह मंगलवार को पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/meerut-dead-body-of-cda-officer-from-dehradun-found-created-panic/