शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार से लूट का मामला सामने आया है। बुधवार को कप्तान कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने आरोप लगाया कि नामजद तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने अब तक उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
मेडिकल थाना क्षेत्र के हनुमान विहार का रहने वाला संदीप भाटी बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। संदीप ने बताया कि उसका रोहटा फाटक के पास बियर का ठेका है। संदीप के मुताबिक नौ जून की रात वह ठेके से 1.45 लाख की रकम लेकर अपने घर के लिए चला था। आरोप है कि कुछ दूरी पर ही दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने संदीप को रोक कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और रकम लूटकर फरार हो गए। संदीप के मुताबिक उसने इस मामले में तीन आरोपियों को नामजद करते हुए लूट की तहरीर दी थी। आरोप है कि कंकरखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तारी तो दूर की बात अब तक पीड़ित का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है।
मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने थाना पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।