शारदा रिपोर्टर मेरठ। ढ़ाई साल की मासूम भाविका की हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके सुपुर्द किया जाए।
खबर फटाफट: 16 July 2024 | News Bulletin Video || Sharda Express
भावनपुर थाना क्षेत्र में हुई मासूम बच्ची के शव का जब मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में पोस्टमार्टम चल रहा था, तो थाना सिंहानीगेट क्षेत्र से बच्ची के दादा, चाचा आदि अन्य परिजन और ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जहां पर आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर गढ़ रोड पर जाम लगा दिया। महिलाओं के रोने और चीखने तथा ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस के हौसलें पस्त पड़ गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह उन्हें मनाने में जुटी रही, लेकिन परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी और उनके सुपुर्द करने पर अड़े रहे।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/innocent-child-who-came-to-maternal-uncles-wedding-murdered-with-sharp-weapons-questions-are-being-raised-on-the-murder-of-innocent-child/