मेरठ- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक परिवार को घर के सामने शराब पीने का विरोध करना उस वक्त भारी पड़ गया जब दबंग ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। दबंगों के हमले में दो महिलाओं सहित परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस दबंग पर कार्यवाही नहीं कर रही है। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पावली खास के रहने वाले भंवर सिंह ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि 25 सितंबर रात को पड़ोस का रहने वाला सतपाल उनके घर के सामने शराब पी रहा था पीड़ित ने बताया कि आरोपी का विरोध करने पर आरोपी ने अपने एक दर्जन साथियों को बुलाकर उनके परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया था।
हमले में परिवार के हरिराम, सुशील, अजीत, अंजू, सोनम सहित परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई थी। पीड़ित परिवार का आरोप है की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की है बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से दबंगों पर कार्य वाही की गुहार लगाई है मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।