शारदा रिपोर्टर, मेरठ। लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में घर के बाहर खड़े युवक पर दबंगों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में युवक के दांत टूट गए। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। लेकिन शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की है। इसीलिए मंगलवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
गली नंबर 25 श्यामनगर के रहने वाले अशरफ ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि 29 अगस्त को उसका बेटा अब्दुल आहद 17 वर्ष घर के बाहर खड़ा था तभी पडोस में रहने वाला उवेश, चाँद, आहद अपने साथ चार अज्ञात लड़को को लेकर पहुंचा और आहद के साथ बिना किसी कारण मारपीट करते हुए लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। दबंग के हमले में उसके बेटे आहद के दांत टूट गए। वही चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दबंग से उसके बेटे को बचा लिया।
पीड़ित का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की लेकिन पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि अब आरोपी समझौते का दबाव बना रहे हैं और समझौता न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित अशरफ ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए दबंग पर सख्त कार्यवाही की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया है।