मेरठ: बहसूमा थाना क्षेत्र स्थित सेफपुर, फिरोजपुर गांव में अज्ञात चोरों ने बंद मकान को सोमवार की शाम निशाना बनाया। चोर मकान के ताले तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी कर ले गए। परिवार रविवार को मकान के ताले लगाकर रिश्तेदारी में चला गया था। सोमवार रात करीब 9:30 बजे जब परिवार घर पहुंचा तो घटना के बारे में जानकारी होने के बाद हाहाकार मच गया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाने के बाद अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई।
सैफपुर फिरोजपुर के रहने वाले मांगेराम पुत्र सुखराम ने बताया कि 21 जनवरी को उसकी रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम था। जिसके चलते परिवार के लोग घर के ताले लगाकर खतौली स्थित रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर घर में मोजूद सैफ को काटकर सैफ में रखे सोने चांदी के जेवरात एक पेंडिल ढाई तोले, एक जोड़ी सोने के कुंडल, तीन जोड़ी पाजेब, 10 हजार की नगदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।