होटल में प्रेमिका की हत्या करने वाला ब्वायफ्रेंड गिरफ्तार

Share post:

Date:

  • बोला- मैंने जिसके लिए सबकुछ छोड़ा, वो कहीं और शादी कर रही थी।

शारदा न्यूज़, गाजियाबाद। गाजियाबाद के होटल में बीती 22 अक्टूबर को शहजादी नामक युवती की हत्या की गई थी। खुलासा हुआ है कि हत्या को अंजाम उसके बॉयफ्रेंड ने ही दिया। वो गर्लफ्रेंड की अगले महीने होने वाली शादी से नाखुश था। इसलिए होटल में उसे बातचीत के बहाने बुलाया। पहले नशे की गोलियां खिलाई, फिर तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। गुरुवार तड़के एनकाउंटर में पुलिस ने हत्यारोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। वही पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

गाजियाबाद के कस्बा डासना स्थित रोहन एन्क्लेव में अनंत होटल है। यहां 22 अक्टूबर की सुबह एक कमरे में 23 वर्षीय युवती की लाश बेड पर पड़ी मिली। उसकी पहचान जोया उर्फ शहजादी निवासी जनपद हापुड़ के रूप में हुई। शहजादी के दोस्त अजहरुद्दीन ने खुद मृतका के भाई को फोन करके उसकी मौत होने की सूचना दी और फिर फरार हो गया। वेव सिटी थाना पुलिस तभी से अजहरुद्दीन की तलाश में जुटी थी।

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार तड़के नायफल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में अजहरुद्दीन पकड़ा गया है। उसके एक पैर में गोली लगी है। जबकि अजहरुद्दीन का साथी जलाल फरार हो गया है।

चार साल से था दोनों का प्रेम-प्रसंग

अजहरुद्दीन के मुताबिक पिछले करीब चार साल से उसका जोया से प्रेम-प्रसंग था। उसके लिए मैंने अपना घर तक छोड़ दिया था और परिवार से अलग होकर कस्बा डासना के कल्लूगढ़ी में अलग होकर रह रहा था। उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए मैंने अपनी जमीन भी बेच दी थी। इसके बावजूद वो अगले महीने दिल्ली निवासी युवक से निकाह करने जा रही थी।

अजहरुद्दीन ने बताया, ‘मुझे ये बात बेहद बुरी लगी क्योंकि जोया ने भी उस रिश्ते का विरोध नहीं किया। मैंने बातचीत के लिए जोया को इस होटल में बुलाया था। मैंने उसे समझाने का प्रयास किया। वो नहीं मानी तो मैंने कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाकर उसको पिला दीं। जब वो बेहोशी की हालत में हो गई तो मैंने मुंह पर तकिया रखकर उसका दम घोंट दिया। मैंने तब तक उसका मुंह दबाया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मैं रात होने का इंतजार करता रहा। इसके बाद मैं होटल पर बाहर खड़े दोस्त जलाल के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया।’

पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद से अजहरुद्दीन ट्रेन में बैठकर जयपुर चला गया। फरारी के दौरान वो ट्रेन से इधर-उधर घूमता रहा। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में राजस्थान भी गई थी। अजहरुद्दीन अब पुन: गाजियाबाद आया था और मृतक जोया की बहन मुस्कान के पास इसलिए जा रहा था, ताकि केस में समझौता हो जाए। इसी दौरान पुलिस ने उसको धर दबोचा। अजहरुद्दीन के साथी जलाल की भूमिका उसको फरार करने में रही है। फिलहाल जलाल की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related