मेरठ– शुुक्रवार(25 सितंबर) को एक प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने कोर्ट पहुंचा। लेकिन वहां पहले से ही युवती के परिजन मौजूद थे। दरअसल दोनों एक हफ्ते से फरार चल रहे थे। जिसकी सूचना युवती के परिजनों ने पुलिस को दी। तभी से पुलिस दोनों की तलाश में लग रही थी। मवाना थाना पुलिस ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसके बाद आज दोनों कोर्ट पहुंचे और वहां से पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया व युवक पुलिस को देखकर भाग गया।
दो समुदायों के बीच का है मामला
मामला दो समुदायों के बीच का है। युवक हिंदू है जबकि युवती मुस्लिम समुदाय से है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। एक सप्ताह पहले मौेका देखकर युवक लड़की को लेकर भाग गया। काफी इंतजार करने के बाद जब लड़की घर नहीं आयी तो, लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करायी। तभी से ही परिजनों की शिकायत पर पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। जिसके बाद पुलिस को शुक्रवार को दोनों के कोर्ट आने की सूचना मिली तो पुलिस ने वहां पहले से ही घेराबंदी कर दी।
प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी युवती
दरअसल शुक्रवार को युवती के परिजनों को सूचना मिली कि युवती अपने प्रेमी के साथ कचहरी में कोर्ट मैरिज करने जा रही है। इसके बाद परिजनों ने कचहरी परिसर में घेराबंदी कर दी। जैसे ही दोनों कचहरी पहुंचे,तो प्रेमिका के परिजनों को देखते ही युवक के होश उड़ गए और वो मौके पर वहां से भाग निकला। इस दौरान अपनी मोहब्बत की दुहाई देती हुई प्रेमिका युवक को नाम लेकर पुकारती रही और युवक के साथ जाने के लिए जिद करने लगी।
युवक के भागने के बाद कचहरी परिसर में युवती ने हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवती को थाने में बैठा लिया और उससे पूछताछ करने लगी। वहीं कोर्ट परिसर से भागे गये युवक की पुलिस तलाश में जुट गयी है।