मेरठ। सदर बाजार थाना अंतर्गत सोतीगंज से सोमवार को दिन निकलते ही एक अज्ञात चोर ने घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। वारदात के दौरान चोर निकट के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। पीड़ित द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं और चोर की तलाश में जुट गई है।
दिन निकलते ही सोतीगंज से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है, सोतीगंज के रहने वाले बाबर पुत्र नजीर खान ने बताया कि उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी तभी एक अज्ञात चोर पहुंचा और घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक को चोरी कर ले गया। चोर वारदात के समय निकट ही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, बाइक चोरी की जानकारी मिलने पर बाबर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे गई और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, और चोर की तलाश में जुट गई है।