पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिजनौर। बिजनौर की शेरकोट पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने मालिक के पैसे हड़पने के लिए लूट की झूठी साजिश रच दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नगदी सहित गिरफ्तार किया है।
दरअसल अमरोहा के रहने वाले सुहैल खान ने अपने दो ड्राइवरों को 1 लाख 91 हजार 420 रुपए देकर शेरकोट अंडा खरीदने के लिए भेजा था। दोनों ड्राइवर हेम सिंह और मोंटी जैसे ही शेरकोट खो नदी पुल पर पहुंचे तो दोनों ड्राइवरों की मालिक की रकम पर नियत खराब हो गई। जिसके बाद दोनों ने पैसे को हड़पने की योजना बनाई। शेरकोट थाने जाकर पुलिस को सूचना दी की जब वो अपने छोटे हाथी वाहन से अंडा खरीदने के लिए शेरकोट आ रहे थे। तभी खो नदी पुल पर 4 से 5 बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनको रोकर 1 लाख 91 हजार 420 रूपए लूट लिए। बदमाश पैसे लूट कर मौके से फरार हो गए।
सूचना पर शेरकोट थाना अध्यक्ष धीरज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसके बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। इस दौरान पुलिस ने जब दोनों ड्राइवरों से सख्ती के साथ पूछताछ की तो दोनों ड्राइवरों ने सब कुछ सच उगल दिया।
आरोपियों ने बताया की उनकी मालिक के पैसे को देखकर नियत खराब हो गई थी। वो अपने मालिक के रुपए हड़पना चाहते थे। इस दौरान उन्होंने पैसे और अपने-अपने मोबाइल फोन कहीं छुपा दिए थे। उन्होंने पुलिस को झूठी सूचना दी थी कि उनके साथ लाखों की लूट हो गई है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।