मेरठ: सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पति को पीटा

Share post:

Date:

– किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम कासमपुर का मामला


शारदा न्यूज संवाददाता

मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम कासमपुर निवासी एक महिला ने अपने पड़ोस के ही चार युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि पति के विरोध करने पर उसके सिर में लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। महिला ने एसएसपी को शिकायत करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

महिला ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने घर में अकेली थी। तभी उसके पड़ोस के चार युवक घर की छत से कूदकर नीचे घर में घुस आए। इन लोगों ने घर में घुसते ही महिला को तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। इसी बीच उसका पति जो बाहर गया हुआ था, वह घर आ गया। जब उसने किसी तरह युवकों के चुंगल से छूटकर दरवाजा खोला तो उसने सभी को भीतर देख विरोध किया।

इस पर चारों ने उसके पति को पकड़ लिया और लात घूंसों से मारना पीटना शुरू करते हुए कहा कि आज तेरे पति के सामने ही तेरा बलात्कार करेंगे और उसके बाद तेरे पति की भी हत्या कर देंगे। जब मेरे पति ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया, तो उक्त लोगों ने मेरे पति को पकड़ लिया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें मेरे पति के चेहरे, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आयी। इसके बाद शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। जिस पर चारो युवक उसके गले से सोनी की चैन और मंगलसूत्र छीनकर भाग गए। महिला ने आरोप लगाया कि उसने रात में ही थाना किठौर पर घटना की सूचना दी, लेकिन अभी तक भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related