मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित जागृति विहार में दबंग ने घर में अकेली दिव्यांग महिला पर जानलेवा हमला बोल दिया। दिव्यांग द्वारा आरोपियों का विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए मकान से कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद जाते समय आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आरोप है शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
जागृति विहार के एक व्यक्ति का कहना है पुरानी रंजिश के चलते उसका पड़ोस के दबंग से विवाद चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि 23 मई वह अपनी दिव्यांग पत्नी को घर पर अकेला छोड़कर एक मुकदमे की तारीख पर कोर्ट चला गया था। इसी दौरान दबंग उसके घर में घुस आए और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान दिव्यांग पत्नी ने आरोपियों का विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए घर में रखा सामान चोरी कर लिया।
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए। पीड़ित सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंचा लेकिन आरोप है कि फुटेज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की।
पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यवाही की गवार लगाई है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने पीड़ित को निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है।