शारदा रिपोर्टर, मेरठ- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक मनचले ने युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके अश्लील वीडियो वायरल कर दिए पीड़िता के परिवार वालों ने आरोपी से शिकायत की तो आरोपी ने उसके परिवार वालों के साथ मारपीट कर दी। शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपी मनचले पर कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
युवती के नहाते हुए का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस की रहने वाली युवती के नहाने के दौरान अश्लील वीडियो बना लिए और आरोपी ने एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे पर वायरल कर दिया। पीड़िता का आरोप है यह काम उसकी सहेली के बॉयफ्रैंड नें किया है।
परिवार वालो को पीटा
पीड़िता ने मामले की शिकायत अपने परिवार वालों से की। इसके बाद परिवार वाले आरोपी की शिकायत करने उसके घर पहुंच गए। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के परिवार वालों के साथ ही मारपीट कर दी।
पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत थाना पुलिस से की लेकिन शिकायत के बाद भी थाना पुलिस में आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की। इसी के चलते पीड़ित परिवार ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने पीड़ित परिवार को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।