मेरठ में बैंक की मिलीभगत से फर्जी तरीके से ऋण लेने का आरोप, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:

– एसएसपी को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग


शारदा न्यूज संवाददाता

मेरठ। लिसाड़ी गेट निवासी एक व्यक्ति ने बैंक आफ महाराष्ट्र की शाखा दुल्हेडा चुंगी पर उसके नाम पर फर्जी ऋण निकालने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

लिसाड़ी गेट निवासी निगम बाबू का मैकोन कम्प्यूटर के नाम से एक सीसी लिमिट का खाता नं., 60248036200 बैंक आफ महाराष्ट्र, शाखा दुल्हेडा चुंगी -1755, मोदीपुरम में है। बैंक आफ महाराष्ट्र की मैनेजर सुगन्धा गुप्ता, सफाई कर्मचारी धीरज व कैशियर नरेश कुमार दिगिया निवासी-म०नं0 497/882 मन्दिर वाली गली, भगवतपुरा, थाना ब्रहमपुरी, ने उससे बैंक का कम्पयूटर का कार्य और प्रिटिंग कराते थे। इन्होंने कहा कि हम तुम्हारा लोन करा देंगे, तुम अपना काम बढ़ाओं और मेरे से आधार, फोटो, आईटीआर ले गये और एक दो जगह साईन भी करा लिये। मैंने इनसे एक लाख लोन के लिए कहा था। लेकिन इन्होंने पांच लाख का लोन करा दिया। जिसमें इसने फर्जी हस्ताक्षर किये और बैंक की मिलीभगत से मेरा खाता भी संचालित कर रहे थे।

इन लोगों ने मेरा सेंविग खाते में जन्म तिथि व पिता व पत्नि का नाम गलत अंकित किया हुआ है और मेरे फर्जी हस्ताक्षर व मोहर से धनराशि निकाल रखी है, सैल्फ चैक के पीछे दो हस्ताक्षर नहीं है और दिनांक भी गलत अंकित की गयी है। मैं काफी समय से मेल, रजिस्ट्री द्वारा इनकी शिकायत करता रहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब जाकर कुछ कागज हासिल हुए हैं।

निगम ने मैनेजर सुगन्धा गुप्ता, सफाई कर्मचारी, धीरज और केशियर नरेश कुमार दिगिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...