शारदा रिपोर्टर, मेरठ– कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नगलातासी में घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को गांव के ही नशेड़ी ने टांग पड़कर दीवार पर पटक दिया। नशेड़ी के हमले में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी से मासूम बच्चे को बचाने पहुंचे गांव के लोगों को देखकर नशेड़ी मौके से फरार हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर की और उसे घटना के अगले दिन गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं मासूम के परिवार वालों ने उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कर दिया। गंभीर हालत के चलते इलाज के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद से उसके परिवार में कोहराम बचा हुआ है।
गांव नगला तहसील में 1 अक्टूबर को 3 साल का इमरान अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी एक सरफिरा नशेड़ी उसके पास पहुंचा और बच्चे की टांग पकड़कर उसको दीवार में देवरा आरोपी ने उसे जमीन पर भी पटका था। बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चों को नशेड़ी से बचाया। उसी दौरान मौका देख नशेड़ी वहां से फरार हो गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों की मदद से गंभीर रूप से घायल बच्चे को सुभारती अस्पताल में भर्ती कर दिया था। काफी तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी नशेड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 15 दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहे बच्चे की आज बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की बात कह रही है।