मुजफ्फरनगर में पकड़ा गया नशीली दवाओं का जखीरा

Share post:

Date:

– 23.70 लाख रुपये की नगदी बरामद
– 3 मेडिकल स्टोर संचालक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरे के साथ शहर कोतवाली पुलिस ने तीन मेडिकल स्टोर संचालकों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल व इंजेक्शन के अलावा 23.70 लाख रुपये नकदी व दो कार बरामद की हैं।

अवैध कारोबार में शामिल दो आरोपी फरार हैं। आरोपी बरामद कार के जरिये ही प्रतिबंधित दवाइयों को यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा राज्य में सप्लाई करते थे। पुलिस इस पूरे गैंग का राजफाश करने का प्रयास कर रही है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाले आरोपित शाजेब निवासी अंबा विहार, मोहम्मद फैज निवासी भोकरहेडी थाना भोपा, निखिल निवासी गांधी कालोनी, अनुज कुमार निवासी रामलीला टिल्ला और धीरज गर्ग निवासी शांतिनगर भोपा रोड थाना नई मंडी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो कार बरामद की गयी है।
कार में भरकर ले जा रहे थे दवाएं

बरामद कार से पुलिस ने 1920 नशीले कैप्सूल व 900 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से पुलिस को 23.70 लाख रुपये भी मिले हैं। घटना में शामिल आरोपित अक्षय व अंकित शर्मा के मौके पर न आने से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
बताया जा रहा है कि आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों को सप्लाई करने को ले जा रहे थे। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। फरार दोनों आरोपियों को ही यह प्रतिबंधित नशीली दवाई सप्लाई की जानी थी। यह गैंग यूपी के अलावा हरियाणा व उत्तराखंड राज्य में प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करता है। पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related