शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शनिवार को दयावती मोदी एकेडमी स्कूल के खेल मैदान पर अंतर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. रितु दीवान ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। नेहरू सदन और पटेल सदन के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नेहरू सदन ने अपने निर्धारित 10 ओवर में 143 रन बनाए। नेहरू सदन की ओर से आदित्य ने 81 व अमोघ सिरोही ने 73 रन बनाए। जवाब में पटेल सदन ने 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर कर 10 ओवर में 74 रन ही बनाए। अंत में 69 रनों से नेहरू सदन ने टूर्नामेंट का फाइनल आसानी से जीत लिया।
इस अवसर पर रजनीश शर्मा, हरेंद्र शर्मा, अमरदीप शर्मा, सचिन चौधरी, लोकेश मलिक और अलका शर्मा आदि मौजूद रहे।