कोरोना: कोविड को लेकर उप्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Share post:

Date:

– अस्पतालों में आने वाले सांस व इंफ्लुएंजा के मरीजों की होगी कोविड जांच
– जनपद स्तर पर आईएलआई व एसएआरआई रोगियों की पहचान कर होगी आरटीपीसीआर जांच


शारदा न्यूज, रिपोर्टर।

मेरठ। देश के दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 के मरीज मिलने के बाद केन्द्र व राज्य सरकारों ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिये है। प्रदेश सरकार ने हर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को पत्र जारी कर जरूरी कदम उठाने को कहा है। नई गाइडलाइन आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की कोविड जांच करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि मई माह के बाद से कोरोना के मामले सामने नहीं आ रहे थे। लेकिन हाल ही में केरल समेत अन्य राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 के मरीज सामने आए है। बताते चले कि शुक्रवार को पूरे देश में कोरोना से आठ मरीजों की मौत होने की भी खबर है। इसके बाद यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में कोरोना नियमों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।

– अस्पतालों में खांसी व बुखार के मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य

उप्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में आने वाले खांसी, जुखाम व बुखार के मरीजों की आरटीपीसीआर विधी से कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। इसके साथ ही ऐसे इलाकों को भी चिन्हित किया जाएगा जहां सांस के मरीजों की संख्या ज्यादा है। खांसी, बुखार के मरीजों के परिवारों की जिनोम सिक्वेसिंग कराने पर भी बल दिया गया है।

– कम्युनिटी बेस्ड सर्विलॉन्स द्वारा होगी निगरानी

क्षेत्र में इन्फ्लुएन्जा लाइक इलनेस (आईएलआई) के रोगियो की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि अथवा ऐसे रोगियों का क्लस्टर पाए जाने पर तत्काल जनपद मुख्यालय को सूचना भेजनी होगी। इसके साथ ही फं्रंटलाइन वर्करों प्रशिक्षित करने को कहा गया है जो घर-घर जाकर खांसी-बुखार के रोगियों की पहचान करने के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए उपलब्ध कराएंगे। इन नमूनों को व्होल जीनोम सिक्वेसिंग प्रयोगशाला में आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ स्थित डिपार्टमेंट आॅफ माइक्रोबाइलॉजी केजीएमयू लखनऊ को भेजा जाएगा।

– कोविड को लेकर की गई तैयारियों की मॉनिटरिंग होगी

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जो भी तैयारियां की है उनकी क्षमताओं को लेकर आंकलन किया जाए। इसके साथ ही मॉकड्रिल के द्वारा भी कोविड को लेकर की गई तैयारियों को परखा जाएगा। आम जनता को कोविड से बचाव को लेकर जागरूक करने की भी तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...