- गाजियाबाद से सप्लाई हो रहा था नशीला कफ सिरप।
- तीन साल में 550 ट्रक खपाया, मेरठ का आसिफ दुबई से चला रहा सिंडिकेट।
गाजियाबाद। पुलिस ने देशभर में चल रहे कफ सिरप तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम से चार ट्रक कफ सिरप बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 3.40 करोड़ रुपए है। कार्रवाई में आठ आरोपी पकड़े गए हैं। उनके पास से 20 लाख रुपए नकद, फर्जी मुहरें, दस्तावेज और लैपटॉप भी मिले हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह रैकेट दुबई से आॅपरेट होता था। इसका मास्टरमाइंड मेरठ निवासी आसिफ है, जो वहीं बैठकर पूरे नेटवर्क को चलाता था। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में गोदाम किराए पर लेकर कफ सिरप का स्टॉक करते थे। फिर ट्रकों में माल छिपाकर बिहार, झारखंड और बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजते थे।
कफ सिरप की एक शीशी भारत में 210 रुपए की बिकती थी, जबकि बांग्लादेश में इसकी कीमत 600 से 1000 रुपए तक होती थी। सिरप में कोडीन होने के कारण इसे नशे के रूप में प्रयोग किया जाता था। पुलिस जांच में सामने आया कि पिछले तीन सालों में गैंग 550 से ज्यादा ट्रकों में नशीला सिरप खपा चुका है।
पकड़े गए आरोपियों में सौरव त्यागी, संतोष भड़ाना, शादाब और अन्य शामिल हैं। तीन मुख्य आरोपी आसिफ, वसीम और शुभम जायसवाल अब भी फरार हैं। पुलिस अब रैकेट के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच कर रही है।
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, इस रैकेट का खुलासा तब हुआ जब 18 अक्टूबर को सोनभद्र पुलिस ने दो ट्रक कफ सिरप पकड़े थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सिरप गाजियाबाद के गोदामों में स्टॉक किए जाते हैं और यहां से देशभर में सप्लाई की जाती है।
जानकारी मिलने पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने एडिशनल डीसीपी पीयूष सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल राजपूत को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जांच में झारखंड में भी एक और ट्रक पकड़ा गया, जिसके बाद गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम से चार ट्रक सील किए गए।
जहां शराब बंद, वहां सबसे ज्यादा मांग
पुलिस ने बताया कि इन सिरप में कोडीन नामक तत्व होता है, जो मादक पदार्थ की श्रेणी में आता है। आरोपी इन सिरप की बांग्लादेश और अन्य देशों में तस्करी करते थे। भारत में यह 210 रुपए की शीशी 600 से 1000 रुपए तक बांग्लादेश में बिकती थी। सूत्रों के मुताबिक, जहां-जहां शराब प्रतिबंधित है, वहां यह सिरप नशे के रूप में इस्तेमाल होता है।
तीन साल में 550 से ज्यादा ट्रक सिरप खपाया
पूछताछ में सामने आया कि गैंग के मास्टरमाइंड सौरव त्यागी और संतोष भड़ाना ने पिछले तीन साल में 550 से ज्यादा ट्रकों से कफ सिरप की सप्लाई की।गाजियाबाद के गोदाम में एक ट्रक खड़ा करने के 20 हजार रुपए रोज दिए जाते थे। मुख्य आरोपी सौरव त्यागी ने पुलिस को बताया कि ये सिरप दिल्ली से यूपी, बिहार, झारखंड के रास्ते बांग्लादेश तक भेजे जाते थे।
दुबई से आॅपरेट हो रहा है नेटवर्क
इस सिंडिकेट का सरगना आसिफ है, जो मेरठ निवासी है और दुबई से पूरी गैंग को आॅपरेट करता है। उसके साथ मेरठ का ही वसीम और वाराणसी का शुभम जायसवाल भी शामिल है। तीनों फिलहाल फरार हैं।आसिफ और वसीम की मदद से सौरव त्यागी कफ सिरप को एनसीआर में इकट्ठा करता था और फिर देशभर में सप्लाई कराता था।



