Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutछुट्टी के दिन भी चलेगा बकायेदारों पर निगम का डंडा

छुट्टी के दिन भी चलेगा बकायेदारों पर निगम का डंडा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शहर में गृहकर बकायादारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, शासन स्तर पर बकायेदारों की मॉनिटरिंग की जा रही है। अब निगम ने 50 से अधिक ऐसे बकायादारों को चिन्हित किया है जिनपर एक लाख रुपये से ऊपर का गृहकर का बकाया है। इसे लेकर नगर आयुक्त ने गृहकर विभाग के अधिकारियों को छुट्टी में भी बकायादारों से वसूली के निर्देश दिए हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने सूची बनाकर बकायादारों को नोटिस भेजा और अब उनके भवन को सील करने की तैयारी कर ली है।

नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि गृहकर जमा करने के लिए छुट्टी में भी कैश काउंटर और कंप्यूटर कक्ष भी खुले रहेंगे। गृहकर विभाग के कर निर्धारण अधिकारी टीम लेकर बकायादारों से वसूली करने का अभियान जारी रखेंगे। 26 जनवरी और रविवार को भी निगम के अधिकारी, गृहकर के बकायादारों पर कार्रवाई करेंगे। नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा द्वारा निगम की टीम को छुट्टी में भी गृहकर वसूलने का अभियान चलाने के निर्देश दिये गए है। जबकि कंकरखेड़ा, शास्त्रीनगर और मेरठ जोन मुख्यालय में अभियान चलाने से पहले कर निर्धारण अधिकारियों ने बकायादारों को नोटिस जारी किया है। 50 से अधिक बकायादारों पर एक लाख रुपये से ऊपर का बकाया है। सरकारी कार्यालय, शिक्षा संस्थान और निजी भवनों पर सील की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार के मुताबिक भवन पर सील की कार्रवाई के डर से एक सप्ताह में 10 बकायादारों ने आधा पैसा जमा भी कर दिया है। उनको भी पूरा पैसा जमा करने के लिए चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments