नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। यहां कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 6000 से अधिक हो चुकी है। कोरोना के नए केस इसके नए वेरिएंट्स के हैं। इस समय कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के चार सब-वेरिएंट्स फैल रहे हैं। इन्हें आक्रामक नहीं माना जा रहा है, लेकिन इसके फैलने की क्षमता तेज है। डॉक्टरों के मुताबिक भी देश में इस वायरस के संक्रमण को बढ़ावा देने की दर बहुत है। केरल में इस समय कोरोना के तकरीबन 2000 मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक देश में 9 जून को सुबह 8 बजे कोरोना के टोटल एक्टिव केस 6491 दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है। मगर लगातार एक्टिव की संख्या बढ़ने से इस बात का डर सताने लगा है कि क्या यह कोरोना की नई लहर होगी?
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य से सामने आए हैं। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 2000 के करीब पहुंच चुकी है। कुल एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में कोरोना के टोटल मरीज 1957 हैं। यहां कल 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।