शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहरभर में हो रही घोषित बिजली कटौती के विरोध में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शनिवार को ऊर्जा भवन में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए बिजली कटौती की समस्या के समाधान की मांग की। प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने बताया कि चुनाव के दौरान योगी सरकार ने शहर में 20 घंटे और देहात में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया था। लेकिन, चुनाव जीतने के बाद योगी सरकार अपने सारे दावे भूल गई। जिसके चलते जनता को इस भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है।
प्रदर्शन कर रहे जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया जब से भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में आई है, तभी से ना तो किसानों की समस्याओं का समाधान हुआ है और ना आम इंसान को महंगाई से कुछ राहत मिली। जबकि, बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है और इन सभी चीजों का सरकार के पास कोई समाधान नहीं।