मेरठ। जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री आनंद कश्यप ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की मीटिंग बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह एवं संचालन आनंद कश्यप द्वारा किया गया।
बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया कि जिला बार एसोसिएशन के सदस्य का शोक प्रस्ताव दोपहर 3:00 बजे से किया जाएगा।इसी के साथ कचहरी में पार्किंग की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए सेंसर वाले गाड़ियों के स्टीकर जारी करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शिवदत्त जोशी,विमल कुमार तोमर, अनिल कुमार तोमर, धीरेंद्र तोमर, प्रदीप सरोहा, मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी,राजकुमार त्यागी, विशाल राणा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।