मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र एवं इतिहास विभाग के तत्वाधान में वीर बंदा बैरागी सभागार में भारत की वीरांगनाओं के जीवन चरित्र पर आधारित व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विवि के मिशन शक्ति फेज 5, 2024 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें न केवल छात्राओं बल्कि मेल स्टूडेंट्स को भी महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर आराधना रहीं और नोडल आॅफिसर प्रोफेसर बिंदु शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर के.के. शर्मा ने की।
इतिहास विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में अभी भी इस प्रकार के आयोजन का अपना एक अलग महत्व है क्योंकि इसके माध्यम से छात्र छात्राओं को सकारात्मक दिशा में बढ़ने अपनी बात मजबूती से रखने और समाज के सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है।
इस भाषा प्रतियोगिता में इतिहास विभाग के छात्र छात्रा ज्योतिमां श्रीवास्तव ने रानी चेनम्मा, राजश्री ने हाणी रानी ,रिषिता त्यागी ने नीरा आर्य,अपेक्षा पुरिया ने कित्तूर की रानी चैनम्मा, शिवानी धामा ने रानी अबम्मा ,अलका ने उषा मेहता, निशा गोदारा ने माता भागो कौर, भानु प्रताप ने गढ़वाल की रानी कर्णावती ,जहान्वी ने सावित्रीबाई फूले, खुशी शर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई ,हेमा चौधरी ने रानी दुर्गावती,मानिक ने अहिल्याबाई होल्कर, शगुन ने सरोजिनी नायडू ,कुश गिरी ने राजस्थान की अमृता देवी ,कशिश शर्म आनी झलकारी बाई ऋचा ने अवंती बाई लोधी के जीवन के संबंध में विस्तृत रूप से अपने विचार प्रस्तुत किए।