सीएम पहुंचे मेडिकल अस्पताल, पीड़ितों से की बात.
एजेंसी, झांसी। झांसी मेडिकल कालेज के नवजात शिशु विभाग में आग लगने से मरे दस बच्चों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ झांसी के मेडिकल अस्पताल पहुंचे हैं। सीएम योगी ने झांसी पहुंच पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान
राज्य सरकार ने शनिवार को मृतकों के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा। मुख्यमंत्री रात भर घटनास्थल से हर पल की जानकारी लेते रहे।
मुख्यमंत्री ने झांसी के संभागीय आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को घटना के संबंध में 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन कमेटी बनाई गई हैं।
डिप्टी सीएम ने बताया कि पहली जांच शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग करेगा। इसमें फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी शामिल होंगे। दूसरी जांच जिला स्तर पर प्रशासन कराएगा। तीसरी मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने डीआईजी व कमिश्नर से पूरी घटना की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट 12 घंटे में अलग से मांगी है, ताकि आगे के कदम उठाए जा सकें।
डीएनए टेस्ट होगा
डिप्टी सीएम के अनुसार जिन बच्चों की शिनाख्त नहीं हो सकेगी, उनके डीएनए टेस्ट कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ परिजनों से सम्पर्क नहीं हो रहा है। उनके मोबाइल फोन बंद हैं। इसलिए स्थानीय स्तर पर उनके घर भेजकर बच्चों के बारे में जानकारी की जा रही है। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन बच्चों को आग से बाहर निकाला गया है। वह सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। वह आग से नहीं झुलसे, बल्कि किसी अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि हर हाल में घटना के कारणों को तथ्यात्मक रूप से सामने लाया जाएगा।
पीएम ने जताया दुख
इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दिल दहला देने वाली घटना! इस दुर्घटना में अपने मासूम बच्चों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।