- हनुमान चालीसा का उच्चारण किया एवं हनुमान एवं राम की आरती की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गीता आश्रम मंदिर में आज श्रद्धा और भक्ति के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ। मंदिर में तिलक रोड निवासी परिवारों का मासिक मिलन कार्यक्रम चल रहा है जिसमें एक परिवार की ओर से हनुमान चालीसा भक्ति गीत एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इसी श्रृंखला में आज का यह कार्यक्रम राकेश जैन, सोनिया जैन, रचित जैन, सौम्या जैन परिवार द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें गीता कॉलोनी निवासी परिवारों में मिलकर हनुमान चालीसा का 7 बार उच्चारण किया एवं हनुमान एवं राम की आरती की। डॉ दिनेश अग्रवाल एवं डॉ रेनू अग्रवाल विनीता एवं नीता ने भजन सुनाकर सभी भक्तों के साथ भक्ति करी इसके पश्चात कुछ धर्म की बातें कर सभी परिवारों को प्रसाद वितरित किया गया।
पाठ के पश्चात पंडित रत्नेश पांडे ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का नियमित पाठ न केवल साहस, आत्मविश्वास और भक्ति का संचार करता है, बल्कि यह सभी में धर्म के प्रति एकजुटता और सद्भाव की भावना भी जागृत करता है।
धर्म का वास्तविक उद्देश्य मानवता की सेवा, सदाचार और परस्पर सम्मान है। चाहे कोई भी धर्म हो, सभी का मूल संदेश प्रेम, अहिंसा और सत्य है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखें और समाज में शांति व सद्भाव फैलाएं।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने जय श्री राम एवं हनुमान जी की जय के उद्घोष के साथ धर्म समन्वय का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित मंदिर ट्रस्ट से मंत्री राजीव गुप्ता राजेश अग्रवाल, अतुल वेश, वर्षा अग्रवाल, प्रियंका वैश, अनिल आदि रहे।