चीन ने ट्रंप को सुनाई दो टूक
एजेंसी तियानजिन। चीन के तियानजिन शहर में दुनिया के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा है। एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग एक ही मंच पर नजर आए। इस सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। वहीं मंच से चीनी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा संदेश दिया है।
शी चिनफिंग ने साफ कहा है कि अब कोल्ड वॉर या किसी भी तरह की कोई धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शी चिनफिंग ने एससीओ के सभी सदस्यों से साझा हितों पर काम करने की अपील की है।
चीनी समाचार चैनल ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति ने कहा शंघाई सहयोग संगठन के सभी सदस्यों ने इस संगठन के विकास में अहम भूमिका निभाई है। आज इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े संगठनों में होती है।
हमें कोल्ड वॉर की मानसिकता का विरोध करना होगा। यहां टकराव और धमकियों की कोई जगह नहीं है। चीनी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोज किसी न किसी देश को टैरिफ की धमकी देते नजर आते हैं। अमेरिकी अदालत ने भी ट्रंप के टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया है। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने का हवाला देकर भारत पर भी 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है।