- रिटायर अग्निवीरों को पुलिस में बीस फीसदी आरक्षण।
एजेंसी, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस पर अग्निवीरों को बड़ा तोहफा दिया है। अब सेवानिवृत्त अग्निवीरों को यूपी पुलिस बल में 20% आरक्षण मिलेगा। सीएम योगी ने इस अवसर पर पाकिस्तान को भारत के सैन्य पराक्रम की याद दिलाते हुए कड़ी चेतावनी भी दी।
योगी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो सैनिक अग्निवीर के रूप में देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वह सैनिक सेवानिवृत्त होगा, तो हम ऐसे सैनिकों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपने आॅपरेशन सिंदूर के माध्यम से भी भारत का पराक्रम देखा होगा। भारत के वीर जवानों और भारतीय सेना को पाकिस्तान को सबक सिखाने और पाकिस्तान के सभी आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में 22 मिनट भी नहीं लगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया था, जिसका भारत ने आॅपरेशन विजय के तहत दुश्मन को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी जहाँ दिन में भी तापमान माइनस 50 डिग्री रहता है। लेकिन पाकिस्तान के कायर भारतीय सेना के पराक्रम के आगे टिक नहीं पाए।
\तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका गए, और अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन वाजपेयी जी ने कहा कि चाहे अमेरिका हो या कोई भी विश्व शक्ति, भारत नहीं झुकेगा।उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपने आॅपरेशन सिंदूर के माध्यम से भी भारत का पराक्रम देखा होगा। भारत के वीर जवानों और भारतीय सेना को पाकिस्तान को सबक सिखाने और पाकिस्तान के सभी आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में 22 मिनट भी नहीं लगे।