spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknowसपा और लोकतंत्र नदी के दो छोर: सीएम योगी

सपा और लोकतंत्र नदी के दो छोर: सीएम योगी

-

लखनऊ। आज से यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा विधायकों ने आप चलाइये मधुशाला हम चलाएंगे पीडीए पाठशाला के नारे लगाए। बता दें कि चार दिन के इस सत्र के पूरी तरह हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्ष इस सत्र को बहुत छोटा बताकर इसे बढ़ाने की मांग कर रहा है लेकिन सरकार के मुताबिक ये सत्र 14 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। विपक्ष इस सत्र में स्कूलों का मर्जर, बिजली का निजीकरण, वोटर लिस्ट रिवीजन, सूबे में आई बाढ़, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाने की तैयारी कर रहा है।

यूपी विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई थी। इसके बाद फिर 12.21 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और इस दौरान भी जमकर हंगामा जारी रहा। नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि उन्हें गोरखपुर, सम्भल, बहराइच नहीं जाने दिया जा रहा है। इस पर सीएम योगी ने कहा- समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र नदी के दो छोर है। इनके मुंह से लोकतंत्र शब्द शोभा नहीं देता। सम्भल, गोरखपुर, बहराइच सब जगह अराजकता पैदा करना चाहते हैं।

आपके कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान कावंड़ लेकर विधानसभा पहुंचे है। कावंड़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया की फोटो लगी हैं, साथ में लिखा है कि सरकारी शराब की दुकान, नहीं चाहिए मधुशाला, हमें चाहिए पाठशाला।
अतुल प्रधान ने कहा कि अ फॉर अखिलेश पढ़ाने में कोई नुकसान नहीं है।

अखिलेश ने 24 घंटे चर्चा को बताया पागलपन

विधानसभा सत्र से पहले कल बीजेपी और समाजवादी पार्टी के विधायकों की अलग अलग बैठक हुई जिस दौरान दोनों दलों ने अपनी अपनी रणनीति पर चर्चा की। इस सत्र की खास बात ये है कि इस दौरान यूपी सरकार के विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर नॉनस्टॉप 24 घंटे तक चर्चा होगी। विपक्ष इसे समय की बबार्दी बता रहा है। अखिलेश यादव ने तो इसे पागलपन करार दिया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts