spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसीएम योगी ने मेरठ को दी 54.95 करोड़ की सौगात

सीएम योगी ने मेरठ को दी 54.95 करोड़ की सौगात

-

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया योजनाओं का शिलान्यास।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ महानगर को सीएम योगी ने मंगलवार को 54.95 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इन योजनाओं का शिलान्यास किया।

प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने मेरठ महानगर को 54.95 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में इन योजनाओं का शिलान्यास किया। योजना में निगम परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग, सूरजकुंड पार्क स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर और शहर में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगें।

– सीएम योगी ने प्रदेश के 17 नगर आयुक्तों को बुलाया था लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ समेत कई जनपदों के विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसको लेकर मेरठ सहित प्रदेश के सभी 17 नगर आयुक्तों को लखनऊ बुलाया गया था। जिसको लेकर मेरठ से नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा भी लखनऊ पहुंचे।

– राज्य स्मार्ट सिटी योजना में होंगे विकास कार्य

मंगलवार को नगर निगम के मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निगम परिसर में 45.99 करोड़ से मल्टीलेवल पार्किंग, 2.45 करोड़ से सूरजकुंड पार्क स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर और 6.51 करोड़ की लागत से शहर में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने तीनों कार्यो का शिलान्यास लखनऊ से किया है।

– पार्किंग के लिए 11 करोड़ की किश्त पहुंची

नगर निगम में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 11 करोड़ रुपये की किश्त पहले ही आ चुकी है। तीनों कार्यो के अलावा मेरठ नगर निगम ने 9.92 करोड़ से शास्त्रीनगर स्थित जोनल कार्यालय, 1.85 करोड़ की लागत से एनीमल वर्थ कंट्रोल की योजना के तहत एबीसी सेंटर की स्थापना के लिए भी प्रस्ताव भेजा था। अब इन दोनों कार्यो का जनपद स्तर से शिलान्यास हो गया है।

– शहर की जनता को मिलेगी जाम से निजात

नगर निगम परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग बनने से आम जनता को जाम से निजात मिलेगी। पार्किंग बनने से कई प्रमुख बाजारों में आने वाले लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इनमे सबसे ज्यादा लाभ सराफा बाजार, खैरनगर, कोटला बाजार, घंटाघर सहित 12 बाजारों में आने वाले लोगों को होगा।

– बुजुर्गों के लिए सेहत और मनोरंजन के साधन बनेंगे

सूरजकुंड पार्क में बनने वाले सीनियर सिटीजन केयर सेंटर पर लाइब्रेरी, मनोरंजन और हेल्थ के साधन उपलब्ध होंगे। बुजुर्गों के लिए सुखमय समय बिताने के लिए व्यवस्था होगी। बुजुर्ग सुबह से शाम तक यहां हमउम्र लोगों के साथ अपना समय काट सकेंगे।

– आईटीएमएस से जुड़ेंगे शहर के प्रमुख चौराहे, 2000 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

सीएम योगी ने आईटीएमएस योजना के तहत शहर में नौ चौराहों को जोड़ने की योजना की सौगात दी है। इसको लेकर शहर के प्रमुख चौराहों पर 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनको आईटीएमएस से जोड़ने की योजना नगर निगम की बोर्ड बैठक में पहले ही पास हो चुकी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts