-
हरियाणा CM के बयान पर सीएम केजरीवाल का पलटवार,
-
मनोहर लाल खट्टर के मुफ्त वाले बयान पर किया पलटवार,
-
हम दिल्ली में फ़्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं: केजरीवाल
-
फ़्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं: सीएम केजरीवाल
-
फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं: केजरीवाल
-
पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं: केजरीवाल
-
जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है: सीएम केजरीवाल
-
‘जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा’
नई दिल्ली। हरियाणा CM के बयान पर दिल्ली सीएम केजरीवाल का पलटवार। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “खट्टर साहब। हम दिल्ली में फ़्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ़्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं। फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं। और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा।
दरअसल आपको बता दें कि शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बयान में कहा “बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो… मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए।
बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो…
मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए। pic.twitter.com/PiCSQYNU85
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) September 2, 2023
बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो…
मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए। pic.twitter.com/PiCSQYNU85
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) September 2, 2023