Home Delhi News DELHI NEWS: दिवाली तक दिल्ली की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त… सीएम आतिशी...

DELHI NEWS: दिवाली तक दिल्ली की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त… सीएम आतिशी ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने दिवाली तक दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने का बड़ा ऐलान किया है। इसको लेकर कल (30 सितंबर) से दिल्ली के सभी मंत्री व विधायक ग्राउंड पर उतरकर सड़कों का मूल्यांकन करेंगे।

0

न्यूज डेस्क-  दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिवाली तक दिल्ली की सभी सड़के गड्ढा मुक्त करने की बात कही है। आतिशी ने कहा है कि “पिछले दो दिनों से अरविंद केजरीवाल जी और मैं दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों का निरीक्षण करने निकले तो सामनेआया कि सड़कों का बहुत बुरा हाल है। सड़कों में गड्ढे हैं” इसीलिए सड़कों को दीपावली तक गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि “अरविंद केजरीवाल ने मुझे को पत्र लिखकर भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि युद्धस्तर पर दिल्ली की सड़कों को ठीक करने का काम किया जाये।

एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जगह-जगह दिल्ली की सड़कें टूटी हुई हैं, बरसात की वजह से गड्ढे हो रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड समेत अलग-अलग यूटीलिटिस ने अपना काम किया है, लेकिन काम करने के बाद सड़कों का रिपेयर नहीं किया है। इसीलिए दिल्ली की जनता टूटी हुई सड़कों से परेशान है।

सीएम ने कहा, “इसको लेकर उन्होंने सचिवालय में अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। 1 घंटे की मीटिंग में पीडबल्यूडी की 1400 किलोमीटर की सड़कों का रिव्यू हुआ, जिसमें सड़कों के पुर्ननिर्माण, टूटी सड़कें, व गड्डे हो रही सड़कों को लेकर समीक्षा की गयी।”

उन्होंने कहा कि इसके लिए कल (30 सितंबर) सुबह 6 बजे से सभी अधिकारी व मंत्री ग्राउंड पर उतरकर काम करेंगे। इसमें पीडबल्यूडी के सभी अधिकारियों को भी रखा गया है। जो सड़को का निरीक्षण करेंगे और स्थिति के आधार पर उसपर तत्काल काम शुरू करेंगे। जिससे दिल्ली की सड़कों को दिवाली तक बेहतर बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here