बारिश में डैमेज हुई 89 सड़कों की होगी रिकारपेटिंग,
जारी किए गए 74 टेंडर, बोलीं आतिशी।
नई दिल्ली: दिल्ली की सीएम आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के साथ सोमवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों ने भाजपा पर दिल्ली के कामकाज रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में अब रुके हुए काम युद्धस्तर पर चालू हुए हैं, सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। आतिशी ने कहा कि एक हफ्ते में 1400 किमी सड़कों की मुआयना किया गया है। बारिश की वजह से खराब हुईं 89 सड़कों की रिकारपेंटिंग होगी। इसके लिए 74 टेंडर जारी किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…हमने देखा कि सड़कों की हालत ठीक नहीं थी। मैंने आतिशी से अनुरोध किया था कि वे विधायकों और मंत्रियों के साथ सड़कों का निरीक्षण करें और जो भी सड़क खराब है उसे तुरंत ठीक करवाएं। मैंने इस संबंध में उन्हें एक पत्र भी लिखा था। मुझे खुशी है कि इस संबंध में दिल्ली के सभी विधायकों, नेताओं और मंत्रियों ने सड़कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की और मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है।”
दिल्ली सीएम आतिशी ने बताया, “हमने PWD की सड़कों का निरीक्षण किया। सभी मंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई जिसके बाद एक हफ्ते में दिल्ली की सभी PWD सड़कों का मुआयना किया…89 सड़कों को पूरी तरह से पुनर्निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है। जिनमें से 74 का टेंडर कर दिया गया है। 15 सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है…”
दिल्ली सीएम आतिशी ने बताया, “हमारे निरीक्षण में ये भी सामने आया कि कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं क्योंकि वहां DMRC का काम चल रहा है, RRTS का काम चल रहा है। DISCOMs ने कई जगह अपनी लाइन बिछाई हैं। अगले कुछ दिन में हम इन सारी एजेंसियों के साथ PWD की बैठक कराएंगे जिससे इन सड़कों को ठीक कराया जा सके…”