Home Education News सायबा मेवाती रही प्रथम

सायबा मेवाती रही प्रथम

0
  • आरजी कालेज में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा

शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चित्रकला विभाग की छात्राओं द्वारा स्वच्छता लक्षण इकाई के अंतर्गत समाज में सफाई का महत्व बताने के लिए तथा जागरूकता फैलाने के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना रानी ने किया।

उन्होंने सभी को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। पोस्टर प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा सायबा मेवाती को प्रथम पुरस्कार , बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा राखी को द्वितीय पुरस्कार, एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान को तृतीय पुरस्कार, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रूही को तथा एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सुमैया को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

विभाग की शिक्षिका डॉक्टर नाजिमा इरफान तथा हिना यादव ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने विभाग को कार्यक्रम के आयोजन पर बहुत बधाई दी तथा पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजन में विभाग की शिक्षिकाओं गरिमा कुमारी एवं डॉक्टर पूनम लता सिंह तथा ईशा का सराहनीय योगदान रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here