– नगर पालिका मवाना ने समापन पर घाट परिसर को स्वच्छ किया।
शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। मखदुमपुर गंगा मेले के समापन के बाद मवाना नगर पालिका ने पहली बार विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति वाले इस मेले के बाद, पालिका की टीम ने घाट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई कर एक नई मिसाल पेश की।
नगर पालिका के कर्मचारियों ने सड़कों, घाटों और बाजार क्षेत्रों में झाड़ू लगाकर कूड़ा एकत्र किया। एकत्रित कूड़े को ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से निस्तारित किया गया। सफाईकर्मियों ने देर रात तक काम कर घाट परिसर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पालिका प्रशासन ने बताया कि गंगा मेले के तुरंत बाद इस तरह का व्यापक सफाई अभियान पहली बार आयोजित किया गया है। इस पहल से श्रद्धालु और स्थानीय निवासी संतुष्ट दिखे।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि भविष्य के आयोजनों में भी सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि गंगा तट स्वच्छ और सुंदर बना रहे। श्रद्धालुओं ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बार मेले के बाद घाट परिसर पहले की तुलना में कहीं अधिक साफ-सुथरा है, और ऐसे प्रयास गंगा की निर्मलता बनाए रखने में सहायक होंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्षों में गंगा स्नान मेले के बाद महीनों तक सफाई नहीं होती थी। मेला समाप्त होने के बाद जब गंगा में पानी ज्यादा छोड़ा जाता है, तो गंगा के उफान के बीच तमाम अपवित्र चीजों के बीच गंदगी गंगा में ही समाहित हो जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा नजर नहीं आया।



