Sunday, August 10, 2025
HomeCRIME NEWSकिठौर में दो पक्षों में संघर्ष, जमकर फायरिंग

किठौर में दो पक्षों में संघर्ष, जमकर फायरिंग

 सौ राउंड गोलियां चलीं, खोखे चुनते थक गई पुलिस


शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थानाक्षेत्र के ललियाना में दो पक्षों में रंजिशन मारपीट, फायरिंग हो गई। बताया गया कि मारपीट में एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेज दिया। बताया गया कि किसी पक्ष ने घटना की तहरीर नहीं दी गई थी। वहीं गुरुवार को दिन निकलते ही दोनों पक्षों में फिर से फायरिंग शुरू हो गई। बताया गया कि तकरीबन सौ राउंड फायरिंग हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।

किठौर के ललियाना में दाऊद पुत्र महबूब और नासिर उर्फ दुल्ला पुत्र उस्मान में रंजिश चल रही है। बुधवार को नासिर किसी काम से बाइक द्वारा जा रहा था। रास्ते में दाऊद आदि ने उसे रोककर घर में बंद कर लिया और बुरी तरह मारपीट की, जिसमें नासिर घायल हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि नासिर तमंचा लिए झगड़े की फिराक में टहल रहा था। दाऊद को इसकी भनक लग गई और दाऊद ने दोस्तों के मिलकर उसकी पिटाई कर दी। नासिर के साथ मारपीट की खबर परिजनों को मिली तो फायरिंग शुरू हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस घायल नासिर को थाना ले गई, जहां से उसे उपचार के लिए भेज दिया गया। घटना की तहरीर नही दी गई थी।

गुरुवार को सुबह होते ही दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हुई और फायरिंग हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से सौ राउंड फायरिंग हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों के अनुसार फायरिंग के दौरान गांव में दहशत फैली रही। ग्रामीण घरों में कैद हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को खोखे चुनते हुए पसीने छूट गए। गांव में एहतियातन पुलिस तैनात की गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments