मुरादाबाद: झाड़ियों में एक साल की मासूम बच्ची मिलने से मचा हड़कंप

Share post:

Date:

झाड़ियों में एक साल की मासूम बच्ची मिलने से मचा हड़कंप

 


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

 

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के पास झाड़ियों में एक साल की मासूम बच्ची को कोई फेंक कर चला गया। इसी रास्ते से गुजर रहे एक फैक्ट्री के चौकीदार ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने बच्ची को झाड़ियों से निकालकर थाने ले आयी। पुलिस बच्ची के मां बाप को तलाशने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक या तो बच्ची के मां बाप ने ख़ुद बच्ची को झाड़ियों में छोड़ा है या फिर किसी ने बदला लेने की नियत से बच्ची को अगवा कर झाड़ियों में लाकर फेंक दिया है।

 

दरअसल मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के डीपीएस स्कूल के पास से देर रात साईकिल से गुजर रहे एक फैक्ट्री के चौकीदार को एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जब चौकीदार ने साईकिल खड़ी कर रोने की आवाज की तरफ बढ़ा तो उसने देखा कि एक साल की मासूम बच्ची घनी झाड़ियों में पड़ी है और रो रही है।

 

 

चंद कदम की दूरी पर मझोला थाने में चौकीदार ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुच गयी और झाड़ियों में पड़ी बच्ची बहुत रो रही थी एक पुलिस कर्मी ने बच्ची को दुलार देते हुए झाड़ियों में से निकालकर जब अपनी गोद मे लिया तो कुछ ही समय के बाद मासूम बच्ची ने रोना बंद कर दिया। मासूम बच्ची को पुलिसकर्मी थाने ले आया और बच्ची को महिला पुलिसकर्मी को सौंप दिया। महिला पुलिसकर्मी अब बच्ची की देखभाल कर रही है।

 

बताया जा रहा हैं कि फैक्ट्री कर्मी अगर बच्ची के रोने की आवाज़ नही सुनता तो शायद बच्ची की जान जा सकती थी। जंगली इलाके में रात के समय जंगली जानवर शिकार की तलाश इधर उधर घूमते रहते है। अगर जंगली जानवर की नजर बच्ची पर पड़ जाती तो वह बच्ची को नोंच नोंच कर खा जाते।

 

वहीं मझोला थाने की पुलिस बच्ची के मां बाप को तलाशने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक या तो बच्ची के मां बाप ने खुद बच्ची को झाड़ियों में छोड़ा है, या फिर किसी ने रंजिश में बदला लेने की नियत से बच्ची को अगवा कर झाड़ियों में लाकर फेंक दिया है। पुलिस इस मामले की सच्चाई जाने का प्रयास कर रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...