शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट के गांव लिसाड़ी से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जहां मोबाइल रिपेयर कराने पहुंचे युवक पर सट्टा माफिया ने उसे मुखबिर बताकर हमला बोल दिया। विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित युवक की मां के साथ में मारपीट कर दी। मारपीट में मां बेटे घायल हो गए थे। उन्होंने आरोपी सट्टा माफिया की शिकायत थाना पुलिस से की। आरोप है कि थाना पुलिस ने सट्टा माफिया पर कार्यवाही नहीं की है। मां-बेटे ने सोमवार को एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
शौकीन गार्डन के रहने वाले शादाब ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर बताया कि वह शनिवार को गांव लिसाड़ी में अपने मोबाइल को रिपेयर करने पहुंचा था। सभी सट्टा माफिया शाहमीर, जैद, अनस ने अपने साथियों के साथ मिलकर शादाब को पुलिस का मुखबिर बताते थे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने जब आरोपियों का विरोध किया। तो आरोपियों ने उसे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर शादाब की मां उसे बचाने पहुंची तो आरोप है कि तभी आरोपियों ने उन पर पथराव कर दिया।
मारपीट और पथराव में मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। आरोप है कि थाना पुलिस आरोपी सट्टा माफिया से पैसे ले रही है। इसी के चलते थाना पुलिस ने सट्टा माफिया और उसके साथियों पर कार्यवाही नहीं की। पीड़ित परिवार ने सोमवार को एसएसपी से आरोपियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।