- प्रयागराज से फायर ब्रिगेड पर यूपी के सभी 75 जिलों में पहुंचा है गंगाजल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यदि आप किसी भी वजह से महाकुंभ में जाकर स्नान नहीं कर पाये तो निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, महाकुंभ के संगम का जल खुद आप लोगों तक पहुंच गया है। महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद प्रयागराज से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए संगम का जल भिजवाया गया है। वहीं, फायर ब्रिगेड से संगम का जल सभी जिलों में पहुंच गया।
मेरठ में भी पुलिस लाइन में फायर ब्रिगेड से जल पहुंचा। जहां पर एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा ने लोगों को गंगाजल का वितरण किया। बता दें कि, पुलिस परिवार के साथ-साथ आम लोगों को भी संगम के जल का वितरण किया गया है। इसके अलावा इस गंगाजल को कई धार्मिक स्थानों पर भी भिजवाया जाएगा। जहां से स्थानीय लोग संगम का गंगाजल अपने घर ले जा सकते हैं और स्नान कर सकते हैं।
मेरठ में महाकुंभ त्रिवेणी का अमृतजल वितरित किया जा रहा है। जो पुलिसकर्मी या आमजन किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा सके, उनके लिए यह अमृतजल की व्यवस्था की गई है।
मेरठ पुलिस लाइन में मंदिर के पास सोमवार को इस जल का वितरण हो रहा है। सबसे पहले मंदिर में अमृतजल से जलाभिषेक किया गया।
इसके बाद जल का वितरण प्रारंभ किया गया है। वहीं, जो पुलिसकर्मी उनके परिवार ड्यूटी के कारण कुंभस्नान का लाभ नहीं ले सके, वो महाकुंभ से टैंकर में आए इस जल को उसी श्रृद्धा से शीश नवा रहे हैं। जल लेने आई महिला पुलिसकर्मियों उनके परिवार भक्तिभाव के साथ इस जल को सिर माथे से लगा रहे हैं। जय गंगा मैया कहते हुए जल ले रहे हैं।
पुलिस लाइन में महाकुंभ का अमृत जल एनाउंसमेंट करके वितरित किया जा रहा है। जो श्रृद्धालु महाकुंभ में किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए, उनको फायर सर्विस की गाड़ियों से जिलों में अमृतजल प्राप्त हुआ है। वो श्रृद्धालु पुलिस लाइन के मंदिर प्रांगण से इस गंगा जल प्राप्त कर सकते हैं।
पुलिसकर्मियों सहित आम जनता को भी इस जल का वितरण किया जा रहा है। आगे जल के टैंकर्स को आरडब्लूए के माध्यम से शहर की कालोनियों में रखा जाएगा। वहां से भी आम जन को इस अमृत जल का वितरण किया जाएगा। पुलिसकर्मियों के परिवारों ने बाल्टी, जग, कैन और बर्तनों में टैंकर से जल भरा और घर ले गए।
आम जनमानस के लिए भी उपलब्ध
एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार ने बताया कि अभी और जल आएगा। सभी श्रृद्धालु इसे ले सकते हैं। अभी 4 गाड़ियां जल लेकर और आएंगी उसका भी वितरण होगा। अभी केवल 1 फायर टेंडर में जल आया है जिसका वितरण हो रहा है।
अभी और गाड़ियों में आएगा अमृतजल
सीएफओ संतोष राय ने बताया कि, मेरठ से 5 फायर टेंडर की गाड़ियां गई थीं। अभी केवल 1 गाड़ी जल आया है, उन सभी में जल आएगा उसका वितरण होगा।