– सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों ने समां बांधा
मेरठ। गणतंत्र दिवस के मौके पर उमालोक ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भटीपुरा, गढ़ रोड के प्रांगण में 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक अभिनव भटनागर व उप-निदेशिका श्रीमती स्वाति भटनागर ने झंडारोहण किया और अपना संदेश दिया।
राष्ट्र गान के उपरान्त छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नर्सिंग कॉलेज, पब्लिक स्कूल एवं एजूकेशन कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत, नृत्य, लघु नाटिका, कविता, संदेश आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक अभिनव भटनागर ने कहा कि अनुशासन ही प्रत्येक को एक अच्छा नागरिक बना सकता है। हमारा संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जिसमें प्रत्येक नागरिक के अधिकार व कर्तव्य बहुत अच्छी प्रकार से समझाए गए हैं। हमें अपने अधिकारों से पहले अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें।
कार्यक्रम में सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, प्रशासनिक सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।