- पीड़ित ने थाना पुलिस पर भी लगाए कार्यवाही न करने के आरोप,
- अधिकारियों ने पीड़ित को जल्द न्याय का भरोसा दिया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जहां पत्नी अपने पति से तीन तलाक मांग रही थी पति ने तलाक देने से इनकार कर दिया, तो पत्नी ने अपने ही पति पर भाइयों से जानलेवा हमला करा दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की। इसी के चलते पीड़ित ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय मांगा है। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने पीड़ित को जल्द न्याय का भरोसा दिया है।
शौकीन गार्डन के रहने वाले आसिफ उर्फ छोटू पुत्र जावेद ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसकी शादी करीब 6 साल पहले समर गार्डन की रहने वाली अलीशा के साथ संपन्न हुई थी, बताया कि उसके चार बच्चे भी हैं। आरोप है कि उसकी पत्नी काफी समय से अपने मायके में रह रही है। और जबरन तीन तलाक देने का दबाव बना रही है।