वेस्ट जोन ने नौ और मेरठ जोन ने छह पदक जीते

Share post:

Date:

  • यूपी वार्षिक कुश्ती, बाक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग और आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता।

शारदा रिपोर्टर मोदीपुरम। छठी वाहिनी पीएसी में आयोजित 29वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता वर्ष 2024 में दूसरे दिन महिला व पुरुष वर्ग में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिम जोन सात स्वर्ण व दो रजत व महिला वर्ग में मेरठ जोन की टीम दो स्वर्ण व चार कांस्य पदक लेकर विजेता रही।

आयोजित सचिव व सेनानायक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को पुरुष वर्ग में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के 55 किलो में पीएसी पश्चिम जोन के अजय पाल ने प्रथम, मेरठ के निखिल ने द्वितीय, बरेली के रोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 60 किलो में पीएसी पश्चिम के राजीव कुमार प्रथम, मेरठ के मनोज द्वितीय, आगरा के कोश्लेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। 65 किलो में पीएसी पश्चिम के कृष्णा प्रथम, पीएसी पूर्वी के अजयपाल द्वितीय व मेरठ के प्रदीप तृतीय स्थान पर रहे। 70 किलो में लखनऊ में मुन्द्रे ने प्रथम, आगरा के प्रवेश चौधरी ने द्वितीय पीएसी पूर्वी के परमानंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बताया कि 75 किलो में पीएसी पश्चिम के अनुज भाटी प्रथम, कानपुर के पंकज गुर्जर द्वितीय, पीएसी पूर्वी जोन के अंकित सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया।

80 किलो में पीएसी पूर्वी के राहुल राकेश प्रथम, आगरा के विजय कुमार द्वितीय व लखनऊ के रोहित तृतीय स्थान पर रहे।

85 किलो में पीएसी पूर्वी में सुमंत ने प्रथम, पीएसी पश्चिम के अंकुश ने द्वितीय रेिउयो जोन के सुधीर मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

90 किलो में पीएसी पश्चिम के रराहुल, प्रयागराज के चंचल, बरेली के पवन कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 किलो में पीएसी पश्चिम के अमर चौधरी प्रथम, आगरा के शुभम नागर द्वितीय व मेरठ के नवीन कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

110 किलो में पीएसी पश्चिम के विकास नागर प्रथम, पीएसी मध्य के लवकेश राजन ने द्वितीय व प्रयागराज के अंकित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 110 से अधिक भार में मेरठ के संजीव तेवतिया ने प्रथम, पीएसी पश्चिम के हरेंद्र सिंह ने द्वितीय व रेडियो जोन के गजेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में 50 किलो में गोरखपुर की संगीता ने प्रथम, लखनऊ की नीतू ने द्वितीय, मेरठ की दीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

55 किलो में कानपुर की कुमकुम ने प्रथम, बरेली की नीरज ने द्वितीय, मेरठ की बेबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बताया कि 60 किलो में बरेली की वंदना, कानपुर की प्रियंका द्विवेदी व लखनऊ की अलका चाहर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

65 किलो में आगरा की मेघना अव्वल रही, जबकि बरेली की अर्चना ने द्वितीय व मेरठ की ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

70 किलो में लखनऊ की रजनी विजेता रही, जबकि गोरखपुर की सोनम व लखनऊ की पूनम को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने में कामयाब रही।

80 किलो में मेरठ जोन की रेनू चौधरी ने प्रथम, लखनऊ की आरती पांडेय ने द्वितीय व आगरा की मीना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 80 किलो से अधिक में मेरठ की दीपा चौधरी पहले, लखनऊ की मीनू यादव दूसरे व गोरखपुर की अर्चना कुश्वाह को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

प्रतियोगिता में जयचंद्र, अश्वनी, संदीप, दिलीप, डॉ. प्रवीन, दसमीत कौर, शिवा चौधरी, सुभाष कुमार, विवेक राणा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...