हिंदू संगठन ने दी कार्रवाई की चेतावनी, विवि बोला- सभी धर्मों का करते हैं सम्मान।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में रमजान के दौरान नमाज पढ़ते हुए छात्रों का वीडियो सामने आया है। वीडियो खालिद मेवाती नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया। हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने वीडियो पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि दोनों वीडियो अलग-अलग दिनों के हैं, जो बताता है कि विश्वविद्यालय में पहले से ही नमाज पढ़ी जा रही है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब सार्वजनिक स्थल पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है, तो यहां क्यों नहीं।
सिरोही ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है, जहां सनातन धर्म के अनुसार मां सरस्वती का वास होता है। यहां मां सरस्वती की प्रतिमा भी स्थापित है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो हिंदू संगठन बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उनके यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और नमाज पढ़ना कोई अपराध नहीं है। इस मामले में विश्वविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।