– शिवभक्तों की सेवा करना पाना सौभाग्य की बात
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वैंक्टेश्वरा समूह द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि पर्व के चलते शिव भक्त कांवडियों के लिए रूडकी रोड पर दौराला गांव के निकट एक कांवड सेवा शिविर लगाया गया है।
शिविर का शुभारंभ वैंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाक्टर सुधीर गिरी , डॉ अंजुल गिरी, रिभव गिरी , शिवकुमार गिरी व कमला गिरी ने भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना कर किया।
अपने संदेश समूह में शिव भक्त कांवडियों की सेवा करने का मौका मिलना ही हमारे लिए सौभाग्य की बात है। प्रतिकुलपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि यह शिविर शिवरात्रि तक चलता रहेगा जिसमें सभी शिव भक्त कांवड़ियों के लिए देसी घी से बनाया गया भोजन एवं दवाइयां की भी सेवा उपलब्ध है
शिविर के मुख्य सेवादार दीपक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे शिव भक्त कांवडियों के लिए शिविर में शुद्व भोजन, नहाने व सोने की व्यवस्था की गई है, उन्होने बताया कि शिविर में महिला कांवडियों के लिए खाने व आराम करने के लिए अगल व्यवस्था की गई है।