शारदा रिपोर्टर मेरठ। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित चार दिवसीय प्रथम शूटिंग चैंपियनशिप में बलराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र उदयराज त्यागी ने ओपन साइट टीम इवेंट में प्रथम टीम का स्थान प्राप्त करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य के0 के0 शर्मा, कोच जानी चौधरी और रजत कुमार विकास कुमार और गार्गी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर वाग्मिता त्यागी, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय त्यागी ने उदय राज त्यागी को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी है।