- समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालय पर सौंपा गया पीडीए का पर्चा
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। डा. भीमराव आंबेडकर के सम्मान और अपमान को लेकर चल रही राजनीति को लेकर समाजवादी पार्टी ने अब पर्चा वितरण अभियान शुरू किया है। पीडीए पर्चा के नाम प्रकाशित पर्चे पर डा. भीमराव आंबेडकर के विचारों को बताने के साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधा गया है।
जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने पर्चा वितरण करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के लिए बाबासाहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबासाहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं। प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों ने कभी भी बाबा साहेब के ‘सबकी बराबरी’ के सिद्धांत को स्वीकार नहीं किया। क्योंकि, ऐसा करने से समाज एक समान भूमि पर बैठा दिखता।
उन्होंने कहा कि प्रभुत्ववादी और उनके संगी-साथी चाहते थे कि, उन जैसे जो सामेती लोग सदियों से सत्ता और घन पर कब्जा करके सदैव ऊपर रहे हैं, वो हमेशा ऊपर ही रहे और पीडीए समाज के जो लोग शोषित, वंचित, पीड़ित हैं वो सब सामाजिक सोपान पर हमेशा नीचे ही रहें। लेकिन अब हमें इस पर्चे के माध्यम से पिछड़े, दलित और अगड़े समाज को एकजुट करना है। क्योंकि बिना एकजुटता के देश और समाज का विकास नहीं हो सकता है।
कार्यालय प्रभारी निरंजन चौधरी, नेहा गौड़, ओमप्रकाश महामाना, कर्मवीर गूंबी, अनुज जावला आदि मौजूद रहे।